देहरादून। प्रदेश में बारिश का क्रम धीमा पड़ता दिख रहा है। शुक्रवार, 20 सितंबर को आज प्रदेशवासियों को बारिश से राहत मिलेने के आसार हैं। आज राज्य के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते से माह के अंतिम दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बूंदा-बांदी देखने के लिए मिल सकती है। इसका मतलब है कि लोगों को भारी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। इसी माह के अंत तक मानसून विदा हो जाएगा।
देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। देहरादून में दक्षिण पश्चिम मानसून की निम्न दबाव रेखा गुजरने के चलते 18 सितंबर को यहां बादल छाए रहे थे और दिनभर हल्की बारिश हुई, जिस कारण अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं गुरुवार यानी 19 सितंबर को बारिश नहीं हुई। दिनभर चटक धूप खिली रही, जिससे लोग उमस से परेशान दिखे।