26 जनवरी 2023 को SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट देहरादून में देश के 74वे गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास से मनाया गया. सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया. इस दौरान सलामी गार्द द्वारा सलामी की कार्यवाही की गई व प्रांगण में मौजूद समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्र ध्वज के सम्मान में सेल्यूट किया गया.
सेनानायक SDRF द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही पदक विजेताओं को बधाई दी गयी. इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर SDRF के जिन 11 अधिकारियों/कर्मचारियों को उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किये जाने की घोषणा की थी, उन्हें पुलिस मुख्यालय, देहरादून में पदक से अलंकृत किया गया.
सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई. सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आज का दिन हर भारतवासी के लिए गौरवान्वित करने वाला है. गणतंत्र दिवस का उत्सव भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान करने और लोकतंत्र, समानता और न्याय के आदर्शों के प्रति देश की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का एक तरीका है. यह भारत की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता का जश्न मनाने और राष्ट्रीय एकता और एकीकरण को बढ़ावा देने का अवसर भी है.
उक्त अवसर पर सहायक सेनानायक दीपक सिंह, शिविरपाल राजीव रावत, निरीक्षक ललिता नेगी, सूबेदार मेजर जयपाल राणा, उप-निरीक्षक विजय रयाल, पूनम शाह इत्यादि भी उपस्थित रहे.