ऋषिकेश की चीला रेंज में कुछ दिन पहले एक बड़ा हादसा हुआ जिसमे नए वाहन के ट्रायल के दौरान वाहन कंपनी और चालक पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। वहीं, हादसे के बाद से ही लापता महिला अधिकारी की तलाश अभी भी जारी है .
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात वन क्षेत्राधिकारी गौहरी रेंज राजाजी टाइगर रिजर्व राजेश चंद्र जोशी की लिखित तहरीर पर थाना लक्ष्मण झूला में आसका व प्रवेग कंपनी के प्रबंधक व चालक अश्वनी बीजो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
हादसे में दो रेंजर समेत चार लोगों की मौत
बता दें कि राजाजी प्रशासन को ये वाहन पेट्रोलिंग व जानवरों के रेस्क्यू के लिए मिला था। सभी ट्रायल के लिए वाहन चीला से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे , तभी हादसा हुआ और दो रेंजर समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल और एक लापता है।
video हुआ viral
राजाजी पार्क की चीला रेंज में ट्रायल के लिए ले लिया गया इलेक्ट्रिक वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया था। वाहन में अफसर और वनकर्मी सवार थे। हादसे में दो रेंजर समेत चार लोगों को मौके पर ही मौत हो गई और वार्डन छिटककर चीला नहर में जा गिरीं। इस दर्दनाक हादसे का अब वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमे सभी लोग हसते-हसते जा रहे थे , तभी हादसे ने दशतक दे दी .