नए साल के जश्न के लिए राज्य तैयार है , इसी बीच सूबे के सभी पर्यटक स्थल भी चमक उठे है , धर्मनगरी ऋषिकेश भी तैयार नजर आ रही है। शिवपुरी, तपोवन और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में नए साल की तैयारियां को लेकर कैंप और रिजॉर्ट पूरी तरह से सज गए हैं। जश्न मनाने के लिए लोग दिल्ली जैसे शहरों से आ रहे है .
पर्यटको की भीड़
वहीं वीकेंड होने के कारण शहर में सुबह से ही बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है। शहर में हरिद्वार रोड, नटराज चौक, लक्ष्मण झूला मार्ग, तपोवन बायपास मार्ग आदि क्षेत्र में भारी संख्या के पर्यटकों के वाहन पहुंचने से जाम की स्थिति बनी रही। जिसको लेकर चौक चौराहों पर पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान यातायात नियंत्रण के लिए तैनात किए गए हैं।
हरिद्वार जाने वालों के लिए रुट बदले
जाम के कारण अब हरिद्वार की ओर से तपोवन की ओर जाने वाले वाहनों को माता भद्रकाली मंदिर से होते हुए बायपास मार्ग के रास्ते भेजा जाएगा। वहीं तपोवन क्षेत्र से ऋषिकेश आने वाले वाहनों को शिवानंद मार्ग से खराश्रोत होते हुए भेजा जाएगा।