देहरादून। उत्तराखंड के कई हिस्सों में लगातार मानसून की बारिश जारी है। राज्य की लगभग सभी नदियां ऊफान पर हैं। भूस्खलन के कारण मलबा सड़कों पर आने से राज्य के कई प्रमुख राजमार्ग बाधित हो रहे हैं। बीते शनिवार को भूस्खलन के चलते कुछ जानों के जाने की खबरें भी सुनाई दी हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने उत्तराखंड में आज बहुत भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से आज उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी भारी बारिश की संभावना जताई गई। आसमान से बरसते आफत के कारण राज्य की कई सडकें बंद हैं।
भारी बारिश से राज्य में योलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है, राज्य के लगभग सभी जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार से भारी बारिश के कारण 135 मार्ग बंद हैं और बद्रीनाथ हाईवे बंद होने के कारण 3000 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं।
बारिश से नदियां उफान पर
लगातार मूसलाधार बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। गंगा भी चेतावनी रेखा से केवल 85 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। विष्णु प्रयाग में सड़क में चट्टान गिरने से रविवार को बदरीनाथ हाईवे पूरा दिन बंद रहा। जिसकी वजह से लगभग 3000 श्रद्धालु और पर्यटक हेमकुंड साहिब, बद्रीनाथ धाम और फूलों की घाटी जाने के लिए पूरा दिन हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे। नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया हुआ है। साथ ही नदी के किनारे रहने वालों को सावधान रहने को भी कहा गया है।