बागेश्वर जिले के रोहित दानू अब देश की फुटबॉल टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। उनका चयन भारतीय फुटबाॅल टीम में हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है।
रोहित का चयन Asian Games के लिए भारतीय टीम में हुआ है। 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक चीन के हांग्जो में एशियाई गेम्स होंगे।
रोहित दानू ने काफी छोटी उम्र में फुटबाॅल खेलना शुरू कर दिया था। रोहित देश की अंडर-14 टीम का हिस्सा रहे। इस प्रतियोगिता में रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया।
जिसके बूते वो साल 2017 में 15 साल की उम्र में भारतीय अंडर-17 टीम का हिस्सा बन गए। रोहित ने साल 2017 में फीफा विश्व कप Under-17 में देश का प्रतिनिधित्व किया। इसके साथ ही रोहित भारतीय Under-19, Under-23 का हिस्सा भी रहे।
रोहित दानू बागेश्वर के बघर गांव के रहने वाले हैं। रोहित ने काफी छोटी उम्र से ही फुटबाॅल खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने फुटबाॅल की बारीकियां अपने बागेश्वर के कोच नीरज पांडेय से सीखी।
रोहित की लगन को देखते हुए उनके कोच ने उन्हें बेहतरीन छंग से तराशा। जिसका परिणाम आज सभी देख रहे हैं। रोहित के देश की मुख्य टीम में शामिल होने की खबर सामने आने के बाद से उन्हें, उनके कोच और उनके परिवार वालों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है।