UPPSC Engineering Result 2022: – देवभूमि उत्तराखंड के होनहार युवा हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे हैं. हल्द्वानी के रोहित भट्ट ने उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से 2021 में आयोजित इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में सफलता हासिल कर डंका बजा दिया है. सबसे खास बात तो यह है कि उन्होनें महज 22 साल की उम्र में पहले प्रयास में ही फर्स्ट रैंक हासिल किया है. रोहित की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है.
बता दे रोहित मूल रूप से नैनीताल जिले के ओखलकांडा निवासी है. उन्होंने द मास्टर स्कूल हल्द्वानी से हाईस्कूल और इंटरमीडियट की पढ़ाई की है. जिसके बाद उन्होंने पंतनगर विश्वविधालय से एग्रीकल्चर में बीटेक किया. उन्होंने बताया की वो बीटेक करने के साथ–साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करते रहे. जिसका नतीजा रहा की उन्होने पहले ही प्रयास में यूपीपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में एरिगेशन विभाग में उन्हें पहला स्थान मिला है.
रोहित ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता–पिता और अपने गुरुजनों को दिया है. उन्होंने बताया कि वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान सोशल मिडिया से दूरी बनाई और प्रतिदिन लगभग आठ घंटे पढ़ाई करते थे.