रुड़की से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है ,जहां बदमाशों ने सलाम बोलकर सरिया कारोबारी की आंख में मिर्ची झोंक दी। इसके बाद बाइक सवार बदमाश कारोबारी से लाखों की रकम लूट कर फरार हो गए। ये घटना CCTV में कैद हो गई.
कारोबारी की आंख में मिर्ची झोंक डाली
मिला जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। आकिल निवासी बिझोली गांव सरिया कारोबारी हैं, उनकी लंढौरा रेलवे स्टेशन रोड पर दुकान है। वही मंगलवार देर रात वह दुकान बंद कर घर जाने के लिए अपनी गाडी में बैठ ही रहे थे इतने में बाइक सवार दो युवक मौके पर पहुंचे। जिसके बाद बाइक सवार युवकों ने कारोबारी को भाई जान सलाम कहा और उनकी आंखों में मिर्ची झोंक दी। मिर्ची डालने के बाद युवक उनके हाथ से नोटों से भरा बैग छीनकर बाइक से फरार हो गए। कारोबारी ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया लेकिन उन तक पहुंच नहीं पाया।
खोजबीन में जुटी पुलिस
जिसके बाद कारोबारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में कारोबारी ने बताया कि उसके बैग में 9.55 लाख रुपए थे। जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि बाइक सवार दोनों बदमाश cctv में कैद हो गए हैं। बाइक के नंबर के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
.