देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ को बचाना और लोगों के जानमाल की सुरक्षा करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। धामी ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस समय मिल जुलकर जोशीमठ को बचाने को आगे आएं। सरकार के साथ ही जितने सामाजिक और राजनीतिक संगठन हैं, सभी को एक टीम वर्क के रूप में काम करना चाहिए। मैंने स्वयं लोगों से मिलकर यह अनुरोध किया है। लोग इस काम में लगे भी हैं।
वही मीडिया से बातचीत में धामी ने कहा कि अब तक 81 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। इसके अलावा एक नया भू-धंसाव जोन बना है, उसकी जद में 678 परिवार आ रहे हैं। इन्हें भी शिफ्ट किया जाएगा।सरकार प्रभावित परिवारों के लिए लघु व दीर्घकालिक योजना पर तेजी से आगे बढ़ रही हैं। पीपलकोटी, गौचर आदि कई स्थानों पर जहां भी सुरक्षित जमीनें उपलब्ध हैं, प्रभावितों को बसाने की योजना पर भी काम शुरू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार जोशीमठ भू-धंसाव की समीक्षा कर रहे हैं।