देहरादून: जम्मू कश्मीर में सेना के सर्च ऑपरेशन में आतंकियों की जिस चाल का पता चला है उसने सेना और सुरक्षा बल के अफसरों की नींद उड़ा दी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक मकान की अलमारी के भीतर दराज के पीछे छुपा कंक्रीट का मजबूत बंकर नज़र आया है।
सेना ने किये 6 आतंकी ढ़ेर
जम्मू कश्मीर में इतवार को छह घुसपैठिये आतंकियों की सर्च ऑपरेशन के दौरान मार गिराया गया। एक ऑपरेशन में सुरक्षा बल ने टीआरएफ यानी द रजिस्टेंस फ्रंट के कमांडर समेत छह आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। आतंकियों को मौत की नींद सुलाने के बाद सुरक्षा बल ने जब इलाके में अपना सर्च ऑपरेशन चलाया तो जो कुछ सामने आया उसने सेना के आला अफसरों और सुरक्षा बल के जवानों की नींद ही उड़ाकर रख दी। असल में यहां चार आतंकी एक ऐसे बंकर में छुपे मिले जिसका अंदाज़ा लगाना नामुमकिन है। सेना ने आतंकियों के छुपने के ठिकानों का एक वीडियो जारी किया है। उस वीडियो के मुताबिक आतंकियों ने एक घर की अलमारी के पीछे एक मजबूत और महफूज़ बंकर बना रखा था। ये आतंकियों के छुपने का एक ऐसा ठिकाना था जिसे देखने के बाद सेना के अफसरों के होश का ठिकाना ही नहीं रहा।
बंकर ने उड़ाये सेना के होश
जब सुरक्षा बल की टुकड़ी आतंकियों की तलाश कर रही थी तभी एक अलमारी की दराज के नीचे बना आतंकियों का मजबूत बंकर सामने आ गया। सुरक्षा बल द्वारा जारी वीडियो में साफ
-साफ नज़र आ रहा है कि एक अलमारी के पीछे छोटा मगर मजबूत कंक्रीट का ठिकाना बना हुआ है। तलाशी में उसी बंकर से हथियार भी मिले। बंकर को एक अलमारी के अंदर बड़ी ही चतुराई से बनाया गया था। इस बंकर में एक वक्त में कम से कम चार आतंकवादी रहते थे। हालांकि खुलासा यही है कि इस बंकर में छुपने वाले सभी आतंकी सेना के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए। अब सेना के अधिकारी उस मकान और मकान के मालिक के बारे में पता कर रहे है। लेकिन इस एक अलमारी के खुलते ही सेना के अफसरों के दिमाग और आंखें भी खुल गईं क्योंकि इस बात का वहम अब सताने लगा है कि हो न हो ये एक बंकर सामने आया है जो अलमारी के भीतर बड़े ही शातिर तरीके से बनाया गया था लेकिन ऐसे न जाने कितने और भी खुफिया ठिकाने होंगे जो ऐसे ही बनाए गए हैं जिन्हें सामने से देखने पर कुछ और ही नज़र आता है।
सेना ने की 6 किलो का आईईडी बरामद
इसी बीच कुलगाम मुठभेड़ पर ब्रिगेडियर पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि चिन्निगम में मुठभेड़ के दौरान, हमने अपने एक बहादुर सैनिक प्रभाकर प्रवीण को खो दिया। उन्होंने बताया कि इस इलाके में पिछले कुछ अरसे से कुछ मूवमेंट की जानकारी मिल रही थी। जुलाई को हमें चिन्निगम इलाके में आतंकी मूवमेंट की पक्की खबर मिली, तभी हमने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। उसी ऑपरेशन के वक्त में आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। हमने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि 24 घंटे तक मुठभेड़ चली और 6 आतंकवादी मारे गए। इसके साथ ही हमने 6 किलो का आईईडी बरामद किया।