बहुचर्चित बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे सीनियर एडवोकेट कोलिन गोनज़ालविज़ ने रेलवे द्वारा बताई जा रही अतिक्रमित भूमि का निरीक्षण कर प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका पक्ष लिया तथा स्थलीय निरीक्षण कर कहा कि स्थानीय लोगों के बयान को भी पैरवी के दौरान पेश किया जाएगा.
बुधवार को सपा के उत्तराखंड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के घर पहुंचे कोलिन ने विस्तार से स्थानीय लोगों से चर्चा की और उनका पक्ष लिया साथ ही रेलवे के मामले में आ रही विवादित जगह का मौक़ा मुआयना किया.
अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के द्वारा उपलब्ध कराए गए नक्शे को विस्तार से देखते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का पक्ष भी अगली पैरवी में रखा जाएगा.
इस दौरान कोलीन ने कहा कि रेलवे विभाग, प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार को भी स्थानीय लोगों से सहानुभूति पूर्ण रवैया अपनाना चाहिये.