आर्येन्दर शर्मा ने इस मौके पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजीव शुक्ला एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है। यह अवसर मिलने के बाद उनका कहना है कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से मिली जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जहां भारतीय जनता पार्टी दुबारा सत्ता में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो वहीं कांग्रेस भाजपा के इन मंसूबों को तोड़ने की तैयारी कर रही है।