कारगिल विजय दिवस की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार इस वर्ष एक नई पहल के तहत हर जिले में ‘शौर्य दिवस’ मनाने जा रही है। इस आयोजन का उद्देश्य उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की सक्रिय निगरानी
उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कारगिल विजय दिवस से जुड़े कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की और अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल, गरिमापूर्ण और अनुशासित आयोजन के निर्देश दिए। मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस आयोजन में सम्मान और शौर्य की भावना का पूर्ण प्रदर्शन होना चाहिए।
गांधी पार्क देहरादून में राज्य स्तरीय मुख्य समारोह
26 जुलाई को देहरादून के गांधी पार्क में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शहीद सैनिकों के परिजनों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन उत्तराखंड की राजधानी में शौर्य और श्रद्धा का संगम होगा।
सरकारी आयोजन को जनभागीदारी से जोड़ने की कोशिश
शौर्य दिवस केवल सरकारी आयोजन न रहकर जनभावनाओं का प्रतीक बने—इसके लिए प्रत्येक जिले में स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें छात्रों, पूर्व सैनिकों, समाजसेवियों और नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

मंत्री ने किया तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण
गणेश जोशी ने आयोजन स्थलों का स्वयं भौतिक निरीक्षण किया और तैयारियों की गहराई से समीक्षा की। उन्होंने आयोजन स्थलों पर सैन्य गरिमा बनाए रखने, शहीद परिवारों के लिए सम्मानजनक व्यवस्था और समयबद्ध कार्यक्रम संचालन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस तरह उत्तराखंड एक भावनात्मक, अनुशासित और प्रेरणास्पद आयोजन के ज़रिए न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देगा, बल्कि युवाओं को देशभक्ति और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देगा।