उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बारात वाले घर में खुशियों की जगह मातम पसरा हुआ है. दुल्हन लेकर लौटते वक्त बखरियाटाना में बारात की कार के साथ हादसा हो गया. जिसमें दूल्हे के पिता, बहन, भाभी और मासूम भतीजे की मौत हो गई. दूल्हे दिनेश के सिर से सेहरा भी नहीं उतरा था कि उसे मुंडन कराना पड़ा. शनिवार शाम को बागेश्वर के श्मशान घाट पर दूल्हे के पिता जयंत सिंह और भाभी अंकिता का अंतिम संस्कार किया गया. भतीजे समर के शव को गांव के ही श्मशान घाट में दफनाया गया. दूल्हे की बहन सीमा का अंतिम संस्कार उसके ससुराल डोटियालगांव में किया गया.
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अल्मोड़ा में बेरीनाग से वापस लौट रही बारात की गाड़ी अल्मोड़ा से करीब 61 किमी दूर धौलछीना के जमराडी बैंड के पास बखरियाटाना में दुर्घटनाग्रस्त होने से कार सवार 07 लोगों में 4 की मौत वही 03 घायल हो गए थे. हादसे में दूल्हे दिनेश के पिता, बहन, भतीजा और भाभी की मौत हो गई. बड़ा भाई, भतीजा और भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए. बीते शुक्रवार को काफलीगैर के मटेला गांव निवासी जयंत सिंह के बेटे दिनेश की बरात पिथौरागढ़ जिले के बेड़ीनाग गई थी. शनिवार सुबह दूल्हे के बड़े भाई मंगल सिंह अपनी निजी कार में पिता जयंत सिंह (65), भाभी अंकिता (32), बहन सीमा (36), भतीजा समर (10), भतीजी अक्षिता और भांजी योगिता के साथ घर लौट रहे थे. इस बीच बखरियाटाना में हादसा हो गया और खुशियां मातम में बदल गई.
हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है. हादसे की खबर सुनते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी. पुलिस, एसडीआरएफ ने घटनास्थल से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को परिजनों के सुर्पुद किया. इस बीच दुल्हा दिनेश दुल्हन को लेकर घर पहुंचा। मां और परिजन बारात का इंतजार कर रहे थे. लेकिन हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. इस घटना से दूल्हे के परिजन ही नहीं पूरा गांव सदमे में है.