चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं। चंडीगढ़ में बीजेपी के प्रत्याशी ने मेयर पद का चुनाव जीत लिया है। बीजेपी के मनोज सोनकर चंडीगढ़ के मेयर बनाए गए हैं। बीजेपी ने कांग्रेस और आप के गठबंधन को हराया है। इस चुनाव में जहां बीजेपी को 16 वोट मिले हैं, तो वहीं आप-कांग्रेस के गठबंधन को 12 वोट ही मिल सके हैं। इसके अलावा 8 वोट रिजेक्ट हो गए हैं। इस बीच सदन में हंगामे की सूचना भी मिल रही है।
बीजेपी की बड़ी जीत
चंडीगढ़ मेयर के लिए सुबह 10 बजे से चुनाव शुरू होना था, लेकिन 38 मिनट की देरी पर प्रिजाइडिंग अफसर अनिल मसीह पहुंचे। इसके बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान सभी काउसिंलर्स को चुनावी प्रक्रिया समझाई गई। इसके बाद, चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने सबसे पहले वोट डाला। इसके बाद वार्ड नंबर से लेकर अन्य पार्षदों ने वोट डाला। करीब पौने दो घंटे तक वोटिंग प्रक्रिया हुई और साढ़े बारह बजे तक सभी 36 वोट पोल हुए। इसके बाद वोटों की गिनती शुरू हुई। जिसमे बीजेपी ने जीत हासिल की।