देश के कई इलाकों में मौसम बदल रहा है. इसी बीच उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पर्वतीय इलाकों के साथ ही मैदानों इलाकों में मौसम बदलने की संभावना जताई है. राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना है. वहीं निचले हिस्से जैसे- देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. किसी-किसी जगह हल्की बारिश भी हो सकती है.
राज्य मौसम विज्ञान निदेशालय के मुताबिक मंगलवार से अगले चार दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है. मैदानी इलाकों में सुबह और शाम हल्की धुंध पड़ सकती. वहीं तापमान भी अगले कुछ दिनों में गिर सकता है.