चारधाम यात्रा में बाबा केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
15 मई तक चारधाम यात्रा में अब तक 30 लाख से अधिक यात्री रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। केदारनाथ धाम के लिए 15 से 25 मई तक 2.79 लाख यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
केदारनाथ यात्रा के लिए प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 30 हजार से अधिक पहुंच गया है। इस कारण सरकार को भीड़ नियंत्रण करने के लिए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगानी पड़ रही है। सरकार ने 15 मई तक नए रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक को 24 मई तक बढ़ा दिया है।
22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में आठ लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। प्रतिदिन धामों में दर्शन करने वाले श्रदुधालुओं की संख्या बढ़ रही है। वर्तमान में चारधामों में रोज लगभग 40 हजार यात्री दर्शन कर रहे हैं।