महिला आरक्षण विधेयक कैबिनेट में पास होने और लोकसभा में पेश होने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया है।
विस अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने PM MODI का किया धन्यवाद
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने महिला आरक्षण विधेयक कैबिनेट में पास होने और लोकसभा में पेश होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा से ही महिलाओं की आवाज सुनी है और महिलाओं की चिंता की है. साथ ही इस बात को हमेशा से ही कहा है कि महिलाओं को नेतृत्व दे सकें. ताकि वो अपने विकास की बात कह सकें, उस तरफ यह बड़ा कदम उठा है. वहीं, बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल ने भी पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि जल्द ये बिल सदन में पास होगा.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 33 % महिला आरक्षण बिल को मंज़ूरी दी मिल गई है। इस ऐतिहासिक और क्रांतिकारी निर्णय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद।