उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विधानसभा के विशेष सत्र में बुधवार का दिन बेहद अहम है। सरकार को यही उम्मीद है कि आज यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल पास हो जाएगा।
बिल पारित होना तय
बता दे की विधानसभा में बीजेपी के 47 विधायक हैं। वही विपक्षी दल कांग्रेस के 19 विधायक हैं। अन्य विधायकों की संख्या 4 है। बीजेपी के पास कुछ निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है, ऐसे में बिल का पारित होना तय है।
सदन में यूसीसी पर होगी चर्चा
वही विधानसभा सत्र शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सदन में पहुंच गए हैं। सदन में आज यूसीसी पर चर्चा होगी। चर्चा के बाद यूसीसी विधेयक पारित होना तय माना जा रहा है। समवर्ती सूची का विषय होने की वजह से पारित होने के बाद विधेयक राज्यपाल के माध्यम से अनुमोदन के लिए राष्ट्रपति को भी भेजा जा सकता है।
UCC बिल पेश करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य
दो साल की कसरत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा के पटल पर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) उत्तराखंड विधेयक-2022 रखकर इतिहास रच दिया। सदन में यूसीसी बिल पेश करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है।
अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों पर यूसीसी लागू नहीं होगा
विधेयक में प्रावधान के मुताबिक, बेटा और बेटी को संपत्ति में समान अधिकार देने और लिव इन रिलेशनशिप में पैदा होने वाली संतान को भी संपत्ति का हकदार माना गया है। अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों पर यूसीसी लागू नहीं होगा। मंगलवार को सदन के सारे कामकाज स्थगित कर सरकार सदन में 202 पृष्ठों का यूसीसी विधेयक लेकर आई। शाम करीब साढ़े छह बजे सदन स्थगित हो गया।