राज्य में वर्तमान में 21 निजी विश्वविद्यालय है। पर्याप्त भूमि और भवन न होने के बावजूद निजी विश्वविद्यालय की मान्यता से सरकार पर सवाल खड़े होते रहे हैं।
निजी विश्वविद्यालय स्थापना नीति में संशोधन का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। राज्य में वर्तमान में 21 निजी विश्वविद्यालय है। पर्याप्त भूमि और भवन न होने के बावजूद निजी विश्वविद्यालय की मान्यता से सरकार पर सवाल खड़े होते रहे हैं। यही वजह है कि निजी विश्वविद्यालयों के मानकों को कड़ा किया जा रहा है।
प्रदेश में तीन निजी विश्वविद्यालयों आम्रपाली हल्द्वानी, डीआईएमएस शंकरपुर और हरिद्वार विश्वविद्यालय रुड़की का प्रस्ताव राजभवन में हैं।
शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। सरकार मानक ऐसे बनाए जो लोगो के लिए अनुकूल हों, यदि कोई विश्वविद्यालय खोलना चाहता है तो उसे इसमे सुविधा उपलब्ध कराई जाय।