उत्तराखंड में STF ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक महिला भी शामिल है. पकड़े गए आरोपित प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को लेकर लोगों को लोन देने का झांसा दे रहे थे. अभियुक्तों के कब्जे से एक लैपटॉप 13 मोबाइल फोन, 6 पासबुक, 4 सिम कार्ड व अन्य सामान बरामद किया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि चार फरवरी को सूचना मिली कि देहरादून में सहस्रधारा रोड में अमित बिहार कॉलोनी के एक मकान में कुछ युवक व युवतियां प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में लोगों को फोन पर रहे हैं. वे योजना का लाभ देकर लोन लेने के लिए कह रहे हैं. साथ ही उनसे इंश्योरेंस के तौर पर 2000 रुपये एवं रिफंडेबल के रूप में आरटीजीएस के तहत 5000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक मांग रहे हैं. इसके लिए क्यूआर कोड को व्हाट्सएप के माध्यम से भेज कर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं.
सूचना मिलने के बाद STF की टीम ने उक्त पते पर छापा मारकर मौके से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.