गली के आवारा कुत्ते ने एक पांच वर्षीय मासूम को बुरी तरह से नोंच डाला. कुत्ते के काटने से बच्चे ने दम तोड़ दिया है. बच्चे की मोत के बाद क्षेत्र वासियों में जबर्दस्त आक्रोश है. लोग सोशल मीडिया पर नगर निगम की कार्यशैली को लेकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक बीते माह 25 दिसंबर को ज्वालापुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 42 सोनिया बस्ती में घट के बाहर खेल रही एक पांच वर्षीय मासूम को गली के एक आवारा कुत्ते ने नाक के पास बुरी तरह से काट दिया था. तब से उसका इलाज चल रहा था. नाक में काटने की वजह से बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इधर गुरुवार रात मासूम की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और आज करीब 25 दिन कष्ट झेलने के बाद उसकी मौत हो गई.
मासूम की मौत के बाद परिजनों ने उसे दफना दिया. इसके बाद आमजन का गुस्सा नगर निगम को लेकर सोशल मीडिया पर फूट रहा है. लोग नगर निगम को ही मासूम की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका आरोप है कि यदि गली के कुत्तों को लेकर नगर निगम अपनी जिम्मेदारी सही से अदा करता, तो मासूम की मौत न होती.