नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है. जहा महिला अपने पति और तीन बच्चो को छोड़ अपने प्रेमी संग फरार हो गई, जिसके बाद से ही पति की टेंशन बढ़ गई थी, इसकी सूचना पति ने पुलिस को दी, जिसके बाद महिला पुलिस ने महिला को यूपी से पकड़ा।
20 साल के लड़के के इश्क
बता दे की हल्द्वानी के रहने वाली एक महिला एक महीने पहले लापता हो गई थी। महिला के पति ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई । मिली जानकारी के अनुसार महिला को सोशल मीडिया के द्वारा 20 साल के एक युवक से प्यार हो गया था, जिसके लिए वह घर से भाग भी गई थी .
महिला के है तीन बच्चे
मिली जानकारी के अनुसार महिला एक महीने पहले युवक के पास रहने के लिए अपना घर, पति और बच्चों को छोड़कर भाग गई। महिला के पति ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी पुलिस ने जांच शुरू की, तो महिली उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 20 साल के एक युवक के साथ मिली। बताया जा रहा है कि महिला जिस के साथ रह रही थी वो बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र है।
युवक के साथ रहने के लिए जिद पर अड़ी महिला
आजमगढ़ में महिला युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी रही। वहां से पुलिस महिला को समझा-बुझाकर हल्द्वानी लाई। यहां पर उसकी काउंसलिंग कराई गई। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के बाद महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।