पूरे देश में भारत सरकार, देश में स्वच्छ भारत मिशन चला रही है तो वही दूसरी तरफ लोग इन सब की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है , बता दे की जिला पंचायत चंपावत स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है। यहां पर साफ सुथरे स्थान पर कूड़ा फेंका हुआ है .
आस-पास के लोगों को हो रही परेशानी
बता दे की चंपावत में स्वच्छ भारत मिशन का पलीता लगा हुआ है। जहां लोहाघाट के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने लोगों ने सड़क किनारे साफ जगह पर कूड़ा फेंका हुआ है. जिस कारण पर्यावरण प्रेमियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वही स्थान पर लगे कूड़े के ढेर से आस पास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .
कूड़ेदान के बदले, सड़क पर फैला रहे गंदगी
पाटन ग्राम की प्रभा पाटनी बताती है की जिला पंचायत चंपावत ने पॉलिटेक्निक के पास कूड़ेदान रखवाए हैं। जिस कारण लोगों ने इस साफ-सुथरे स्थान पर कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया है। उनकी माने तो जनता कूड़ेदान में कूड़ा फेंकने के बजाय सड़क किनारे कूड़ा फेंक रही हैं। जिस कारण क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है .
कूड़े के निस्तारण के लिए नहीं है व्यवस्था
प्रभा पाटनी का कहना है कि जिला पंचायत ने कूड़ादान तो रखवा दिया लेकिन कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि पाटन ग्राम सभा के द्वारा हर घर से कूड़ा उठाने के लिए वाहन लगाया गया है। लोगों ने कहा कि जिला पंचायत के द्वारा इस स्वच्छ स्थान को कूड़ा घर बना दिया गया है।
कूड़ेदान को हटाने की मांग
वही स्थानीय लोगों ने जिला पंचायत से इस स्थान से कूड़ेदान हटाने की मांग है। वही जनता की माने तो इस जगह को कूड़ा मुक्त किया गया था, लेकिन एक बार फिर से जिला पंचायत के कारनामे से क्षेत्र में गंदगी का ढेर लगने लगा है।