देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते नजर आ रहे है, लेकिन इस बीच उत्तराखंड के देहरादून में स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. कोविड के डर के बीच दून में लगातार स्वाइन फ्लू के मरीज मिल रहे हैं। हालांकि अधिकारिक तौर पर इन मरीजों की पुष्टि नहीं की जा रही है। इन मरीजों को सीजनल इन्फ्लुएंजा बताया जा रहा है। इसी कड़ी में दून मेडिकल कॉलेज में तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक
दून अस्पताल के एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल की माने तो उनके पास एक मरीज की रिपोर्ट की जानकारी है। एक बुजुर्ग मरीज की इन्फ्लुएंजा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज की हालत बिल्कुल ठीक थी तो उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक तीन मरीजों की रिपोर्ट में तीनों मरीज इन्फ्लुएंजा ए के साथ ही एच1एन1 पॉजिटिव हैं। हालांकि मरीजों के भर्ती होने की भी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
लगभग एक जैसे हैं कोविड और स्वाइन फ्लू
वही बीच डॉ की माने तो कोविड और स्वाइन फ्लू के लक्षण लगभग एक जैसे ही है । कोविड के मरीजों की तरह स्वाइन फ्लू के मरीजों को भी आइसोलेट करना जरूरी होता है। यह संक्रमण भी एक से दूसरे में फैल सकता है। जिसको लेकर लोगोे को जागरुक रहने की अवशयकता है .