ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच आज ओवल एडिलेड में खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर के 1:30 बजे शुरू होगा.
एक तरफ भारत है जो अपने ग्रुप में टॉप कर के आया है. भारत ने सुपर-12 के 5 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की थी. सिर्फ साउथ अफ्रीका से भारत को हार का सामना करना पड़ा था. वही दूसरी तरफ इंग्लैंड है जो अपने ग्रुप में दुसरे नुम्बर पर रही थी. आखरी मैच में उन्होंने श्रीलंका को हराया जिससे उन्हें सेमीफाइनल का टिकट मिला.
कौन रहा है किस पर भारी
पिछले कुछ समय से देखे तो भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मकबलों में भारत का पलड़ा भारी रहा है. दोनो देशों के बीच हुए पिछले 5 टी-20 मुकाबलों में भारत ने 4 में जीत दर्ज की है. हाल ही में हुए भारत इंग्लैंड के बीच सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से शिकस्त दी थी. वर्ल्ड कप की बात करे यहां भी भारत 2-1 से आगे है. आखरी बार भारत इंग्लैंड से टी-20 वर्ल्ड कप में 2009 में हरा था.