नैनीतालः उत्तराखंड, नैनीताल जिला के ओखलकांडा ब्लॉक से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है, हादसे मे एक मैक्स वाहन खाई में जा गिर जिसमें चालक सहित कुल 6 लोगों की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा पतलोट सड़क मार्ग पर हुआ है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को खाई से बाहर निकाला
मृतकों में मां-बेटी और पिता भी शामिल हैं। वहीं चार लोग इस हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसा हल्द्वानी के पुटपुड़ी जा रही मैक्स के अनियंत्रित होने से हुआ। गाड़ी में कुल 10 लोग सवार थे। हल्द्वानी से पुटपुड़ी जा रही मैक्स ओखलकांडा के पतलोट मोटर मार्ग से दो किलोमीटर पहले अनरबन के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। मैक्स में कुल 10 लोग सवार थे, हादसे में ड्राइवर सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे में मृतकों के परिजनों को भी सूचना दी गई।