उत्तराखंड के पौड़ी में बाघ आंतक को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों में अवकाश घोषित करते हुए आदेश जारी कर दिया है.साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. जिसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों में अवकाश आगामी 26 अप्रैल तक बढ़ गया है.
बता दें, 13 व 15 अप्रैल को बाघ ने ब्लाॅक रिखणीखाल व तहसील धुमाकोट में दो ग्रामीणों को अपना निवाला बना लिया था. इसके बाद वन विभाग लगातार बाघ की तलाश कर रहा है. विगत 17 अप्रैल को जिलाधिकारी पौड़ी ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर ग्रामीणों से मुलाकात की थी. जिसके बाद जिलाधिकारी डा. आशीष चैहान ने 18 अप्रैल तक अवकाश घोषित किया गया था.जिसे बढ़ाकर बीते 21 अप्रैल तक विस्तारित कर दिया था.