ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विगत दिनों देहरादून में संपन्न हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प महारैली में ऋषिकेश विधानसभा से प्रतिभाग करने वाले कार्यकर्ताओं एवं ऋषिकेश विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्षों का विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सम्मान भी किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है जहां एक सामान्य कार्यकर्ता भी अपने संगठन, पार्टी अथवा देश के लिए असामान्य व असाधारण कार्य करता है। उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा के कार्यकर्ताओं के अंदर विजय संकल्प महारैली में पहुंचने का अलग ही उत्साह का माहौल था स और इसी कारण बड़ी संख्या में ऋषिकेश से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सहित आम जनमानस देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने पहुंचे थे।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि कार्यकर्ताओं के अंदर यह उत्साह व उमंग हमेशा बना रहे तब ही एक बार पुनरू उत्तराखंड में राष्ट्रीय विचारधारा से ओतप्रोत सरकार का गठन हो सके स श्री अग्रवाल ने कहा है कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही बड़े से बड़े कार्यक्रम सफल होते हैं देहरादून में संपन्न हुई विजय संकल्प महारैली को सफल बनाने के पीछे भी कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की और इसी का परिणाम है कि हर पोलिंग बूथ स्तर से कार्यकर्ता विजय संकल्प महा रैली में पहुंचे थे।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित कियाद्य इस सम्मान समारोह में भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं अनेक वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित हुए साथ ही संगठन हित में और अधिक सक्रियता से कार्य करने को लेकर विचार विमर्श भी हुआ।
इस अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा के प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी, विधानसभा के विस्तारक मोहित राष्ट्रवादी, समन्वयक राकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष डॉ गणेश रावत, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, नरेंद्र सिंह रावत, सतपाल सैनी, समा पवार, रजनी बिष्ट, जयंत किशोर शर्मा, कमला नेगी, निर्मला उनियाल, चंद्रकांता बेलवाल, सीमा रानी, विजय जुगलान, नितिन सक्सेना, पार्षद शिव कुमार गौतम, विजेंदर मोघा, विपिन पंत, रीना शर्मा, प्रदीप कोहली, राजू नरसिमा, विजय लक्ष्मी रावत, रवि शर्मा, शिवानी भट्ट, प्रतीक कालिया, अमर खत्री, सोवन कैंतूरा, सागरगिरी, रोहित नौटियाल, अनिल कुमार, चंद्र मोहन पोखरियाल, प्रशांत चमोली लक्ष्मी गुरूगस सहित अन्य लोग उपस्थित थेद्य कार्यक्रम का संचालन कविता साह ने किया।