नैनीताल घूमने आये, हरियाणा के दंपती की खुशियां एक रात में मातम में बदल गई. बुजुर्ग दंपती ने मंगलवार की रात शादी की सालगिरह मनाई. सुबह पति की मौत हो गई; इसके बाद खुशियां मातम में बदल गई.
फरीदाबाद हरियाणा निवासी कन्हैया लाल उम्र 60 वर्ष अपनी पत्नी और परिजनों के साथ नैनीताल घूमने आए थे. मंगलवार को वे दिनभर नैनीताल घूमे. रात को उन्होंने शादी की सालगिरह मनाई और फिर खाना खाने के बाद कन्हैया लाल अपने कमरे में सोने चले गए. जब सुबह उनकी पत्नी की आंख खुली तो कन्हैया लाल को बिस्तर पर बेसुध पाया. आनन-फानन में परिजन और होटल के कर्मचारी उन्हें बीडी पांडे अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का कहना है कि वह कन्हैया हार्ट के मरीज थे. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक से मौत हुए होगी. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौप दिया है.