राजधानी देहरादून में वीआईपी नंबरों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यह शौक इस कदर हावी है कि परिवहन विभाग की वर्तमान सीरीज में एक वीआईपी नंबर को वाहन स्वामी ने सात लाख रुपये से अधिक कीमत चुकाकर खरीदा है। राजधानी देहरादून में वीआईपी नंबरों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यह शौक इस कदर हावी है कि परिवहन विभाग की वर्तमान सीरीज में एक वीआईपी नंबर को वाहन स्वामी ने सात लाख रुपये से अधिक कीमत चुकाकर खरीदा है।
इतने फैंसी नंबरों का किया गया आवंटन
आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग पिछले कई सालों से वीआईपी नंबरों को बोली लगाकर आवंटित करता है। इसमें सर्वोच्च मांग वाले वीआईपी नंबर को सर्वोच्च बोलीदाता को प्रदान किया जाता है। प्रत्येक सीरीज में 32 वीआईपी नंबर होते हैं। वर्तमान में विभाग की एफएस सीरीज चल रही है। इसमें 22 फैंसी नंबरों का आवंटन किया जा चुका है।
इन नंबरों की हो रही डिमांड
वीआईपी नंबरों का बजट से भी सीधा कनेक्शन है। जैसा बजट, वैसा नंबर इसलिए बहुत अधिक महंगे नंबर लेने वालों की अपेक्षा सामान्य बजट वाले नंबरों को खरीदने वाले वाहन स्वामी हमेशा अधिक होते हैं। इस बार की सीरीज में भी ऐसा ही रहा। चुनिंदा नंबरों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश नंबर 11 हजार से 84 हजार रुपये के बीच रहे। 0003 नंबर 84 हजार रुपये में बिका, जबकि 7000 नंबर 29 हजार में। इसके अलावा, 9000, 7777, 7000, 5555, 1111, 0999, 0777, 0100, 0099, 0077, 0055, 0011, 0008, 0006, 0005, 0004, 0002 नंबर 10 हजार से 29 हजार रुपये के बीच बिके। अधिकांश लोगों ने इन्हीं नंबरों में से अपना पसंदीदा नंबर चुना।
0001 नंबर के लिए 7 लाख 66 हजार की बोली
0001 नंबर का क्रेज हमेशा से अधिक रहा है। राजधानी देहरादून में वर्ष 2022 में 0001 वीआईपी नंबर 7 लाख 66 हजार रुपये में नीलाम हुआ था। यह राज्य गठन के बाद किसी नंबर के लिए लगी सबसे अधिक बोली थी।