प्रदेश के चम्पावत जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पांच दिन पूर्व एक बरात में गंभीर रूप से घायल हुए पूर्व प्रधान पुष्कर सिंह पाटनी ने बीते रोज उपचार के दौरान दम तोड दिया. बताया गया है कि वह पाटी ब्लाक में मनरेगा में बेयरफुट तकनीशियन के पद पर भी कार्यरत थे. इस दुखद खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ ह, वहीं उनकी पत्नी ने बरात में पिटाई का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दर्ज करा दी है.
जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के पाटी ब्लाक के पटनगांव के पूर्व ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह पाटनी पुत्र स्वर्गीय केसर सिंह पाटनी बीते 17 जनवरी को पड़ोस के गांव में एक बरात में गए थे. बरात में कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिस पर उन्हें पाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से पुष्कर को हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया. जहां बीते रोज उन्होंने दम तोड दिया। मृतक पुष्कर अपने पीछे पत्नी हेमा, डेढ़ साल की एक मासूम बेटी और मां को रोते बिलखते छोड़ गए हैं. इस दुखद घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं डेढ़ वर्ष की मासूम बेटी के सिर से पिता का साया भी उठ गया है.