उत्तराखंड के प्रतिष्ठित चार धाम की यात्रा की मुख्य यात्रा बदरीनाथ धाम की यात्रा की शुरुआत का ऐलान कर दिया गया है। इस वर्ष 12 मई से बद्रीनाथ यात्रा की शुरू हो जाएगी। चार धाम की यात्रा की शुरुआत अक्षय तृतीया से शुरू होती है। इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को है। इस कारण गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट 10 मई को खुल जाएंगे। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान किया जाता है। बदरीनाथ के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान हर साल बसंत पंचमी के दिन होता है। बुधवार को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान कर दिया गया।
12 मई को खुलेगें बद्रीनाथ धाम के कपाट
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि नरेंद्र नगर स्थित राजदरबार में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर तय की गई। महाराजा मनुज्येंद्र शाह ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को 6 बजे ब्रह्ममुहूर्त को खोले जाएंगे। 14 फरवरी बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत द्वारा गाडू घड़ा नरेंद्र नगर स्थित राजमहल को सौंपा गया। इसके बाद राजमहल में 25 अप्रैल को गाडू घड़ा में तिलों का तेल पिरोकर कपाट खुलने से पूर्व बदरीनाथ धाम पहुंचाया जाएगा।
14 मई तक केदारनाथ यात्रा शुरू होने का भी अनुमान जताया
कपाट खुलने के बाद यह तेलकलश भगवान श्री बदरी विशाल के नित्य अभिषेक में प्रयोग किया जाएगा। राजमहल में होने वाले कार्यक्रम को लेकर महारानी माला राजलक्ष्मी, राजपुरोहित पंडित कृष्ण प्रसाद उनियाल, बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी भी मौजूद रहे। अब केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान किया जाएगा। माना जा रहा है कि 14 मई तक केदारनाथ यात्रा शुरू होने का भी अनुमान जताया जा रहा है। विधिवत तरीके से महाशिवरात्रि के मौके पर केदारनाथ यात्रा की शुरुआत होने की घोषणा की जाएगी।