इस वर्ष श्री हेमकुंड साहिब (Shri Hemkund Sahib) की यात्रा 25 मई से लेकर 10 अक्टूबर तक चलेगी। गुरुद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात कर तिथि घोषित की है। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासनिक सहयोग की अपेक्षा रखी है।
25 मई से लेकर 10 अक्टूबर चलेगी यात्रा
गुरुद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि हेमकुंड साहिब के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से लेकर 10 अक्टूबर तक चलेगी।
यात्रियों को न हो किसी प्रकार की दिक्कत
बिंद्रा ने बताया कि हेमकुंड साहिब आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में प्रतिवर्ष बढ़ोतरी दर्ज की जाती है। उम्मीद है कि इस साल भी हेमकुंड साहिब की यात्रा सकुशल संपन्न होगी। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर बर्फ अधिक होने के कारण यहां पुख्ता तैयारी करनी होती है जिससे यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके लिए अब गुरुद्वारा ट्रस्ट प्रशासन के सहयोग से तैयारियां पूरी करेगा।