देहरादून: राजधानी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। नई टर्मिनल बिल्डिंग का कल यानी बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली उद्घाटन करने जा रहे है।
दिखेगी उत्तराखंड की संस्कृति की झलक
देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने नई टर्मिनल बिल्डिंग के बारे में बताते हुए कहा की इसे कई आधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल की नई बिल्डिंग में उत्तराखंड की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
कल सीएम करेगे उद्घाटन
जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग की तुलना में 10 गुना अधिक क्षमता वाली हो गई है।नई टर्मिनल बिल्डिंग का कल यानी 14 फरवरी 2024 बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।