बुधवार की शाम को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश भर में 90 संक्रमित मरीज मिले हैं. वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या भी 200 तक पहुंच गई है. बुधवार को सर्वाधिक मामले (55) देहरादून जिले के हैं. इसके अलावा नैनीताल जिले में 10, हरिद्वार में 7, टिहरी में 7,अल्मोड़ा में 3,बागेश्वर में 2, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर में एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं.
अधिकतर मरीज होम आईसोलेशन में रह कर ही ठीक हो रहे हैं.पिछले कुछ दिनों की बात करें तो रविवार को प्रदेश भर में 30 संक्रमित मिले थे.उसके बाद सोमवार को 71, मंगलवार को 108 तो अब बुधवार को 90 संक्रमित मिले हैं. गौरतलब है कि 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है, जिसमें कई राज्यों से श्रद्धालु आएंगे. ऐसे में तब कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
फिलहाल वक्त में सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर 10 प्रतिशत तक पहुंच गई है.राज्य प्रभारी कोविड कंट्रोल रूम, डॉ. पंकज सिंह ने कहा है कि घबराने की कोई बात नहीं है.
बता दें कि देशभर के कई राज्यों में कोरोना की गति ने चिंता जरूर बढ़ाई है.हालांकि, इस बार कोरोना कितनी टेंशन देता है, ये तो वक्त ही बताएगा.