Sport : विश्व दिव्यांग दिवस के सुअवसर पर प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने देवभूमि दिव्यांग वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस त्रिकोणीय सीरीज में उत्तराखंड, हिमाचल व दिल्ली की टीम ने प्रतिभाग किया. आज फाइनल मुकाबला दिल्ली बनाम उत्तराखंड था. जिसमें उत्तराखंड की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से ख़िताबी मुकाबला जीता. इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने क्रिकेट पिच पर उतरकर शानदार स्ट्रोक खेले जिसपर वहाँ मौजूद सभी लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की.
खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों ने आज के मैच से यह दिखाया है कि प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती है, निश्चित तौर पर ऐसे आयोजनों से दिव्यांग खिलाड़ियों का मनोबल बढेगा और वह आगे नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को लेकर समाज में फैली पूर्वाग्रह और भेदभाव को दूर करने के लिए, उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर दुनिया भर में लोगों को जागरूक करने तथा दिव्यांग लोगों को समाज में बराबरी के स्तर पर लाने के लिए ऐसे आयोजन वाकई सराहनीय हैं. इस दौरान खेल मंत्री ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.