जौनसार के खत फरटाड़ से जुड़े 18 गांवों की डिंयूडीलानी में रविवार को हुई महापंचायत में कई बड़े फैसले लिए गए, जहां विवाह समारोह में बीयर पीने और डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक लगाने समेत कई अहम निर्णय भी लिए गए। वही जो नियमों का पालन नहीं करेगा असके परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा .
अब डीजे नहीं, बजेगा पारंपरिक वाद्य यंत्र
महांपचायत में कई बिदुओं पर फैसले लिए गए उनमें से एक यह की विवाह समारोह में बीयर पीने और डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। शादी में डीजे की जगह पहाड़ के पारंपरिक वाद्य यंत्र बजेंगे। विवाह में फास्ट और ड्राई फूड पर रोक लगा दी गई है।
नशा करते पकड़े जाने पर होगा बहिष्कार
इसी के साथ परिवार में पहली शादी होने पर मामा कोट की तरफ से एक बकरा और राशन दिया जाएगा। खत फरटाड़ के सीमा क्षेत्र में स्मैक, चरस एवं सूखा नशा करते व बेचते हुए पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
नियमों का उल्लघंन करने पर होगी कार्रवाई
वही अगर कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सामाजिक हित में फरटाड़ खतवासियों के इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं।