रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले से एक बुरी खबर सामने आ रही है . जहां शराब का कहर जारी है।जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे है ।बता दे की अगस्त्यमुनि क्षेत्र में बाँसवाड़ा मोहनखाल सड़क मार्ग पर भणज के समीप सेना गढ़सारी बैंड के नजदीक कल देर शाम एक बोलेरो के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई .
हादसे में 5 साल के बेटे और पिता की मौत
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में वाहन चालक और उसके 5 साल के बेटे की दुखद मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। मृतक की माता, पत्नी और डेढ़ साल की बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।
घर लौटते हुए मौत
बता दे की घटना के वक्त चालक अपने बच्चे को लेकर भणज से अपने घर क्यूंजा लौट रहा था। तभी बांसवाड़ा-मोहनखाल मोटर मार्ग पर गढ़सारी बैंड के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सोमवार को लगभग साढ़े चार बजे बलसुंडी गांव निवासी राकेश (40) अपने पांच वर्षीय बेटे रुद्र के साथ अपने वाहन से क्यूंजा लौट रहा था।
मौके पर मचा हड़कप
घाटी के दूसरी छोर पर बसे भणज गाँव के ग्रामीणों ने जब गाड़ी गिरने की भयंकर आवाज सुनी तो अनहोनी की आशंका उठी। आनन फानन में ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। गहरी खाई से नीचे गिरने के कारण बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए।
मौके पर पहुची SDRF टीम
यह वाहन बलसूण्डी निवासी का बताया जा रहा है, जो 5 वर्षीय पुत्र के साथ घर लौट रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीआरएफ मौके पर पहुंच चुकी है। खोजबीन जारी है, सूत्रों के अनुसार एक शव बरामद हुआ है। खबरों के मुताबिक 5 वर्षीय बालक जीवन और मृत्यु के बीच में जूझ रहा है।
ग्रह्प्रवेश में होना था शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साथ में 5 वर्षीय बच्चे को लेकर व्यक्ति भणज से क्यूंजा अपने नए घर के ग्रह्प्रवेश के लिए जा रहे थे। ग्रामीणों ने व्यक्ति के शराब के नशे में होने की आशंका जताई है। पांच साल का रूद्र दुर्घटना के समय गाड़ी में ही था जो दुर्घटना के समय गाड़ी से छिटक गया, जिसके बाद गांव वालों और SDRF ने 4 घंटे की तलाश के बाद बच्चे का पता लगाया।