हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र से एक खबर आ रही है जहां एक गांव के तालाब में एक साथ तीन मगरमच्छ दिखाई दिए….जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों को बच्चों की चिंता सता रही है, वे बच्चों को घर से बाहर भी नहीं निकलने दे रहे।
गांव के तालाब में मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कप
बता दे की गांव के तालाब में मगरमच्छों के दिखाई देने की घटना पहले भी सामने आ चुकी है, अब यहां एक बार फिर मगरमच्छ नजर आए हैं। जिससे ग्रामीण खौफजदा हैं। मामला रुड़की से सटे तेलीवाला गांव का है।
पहले भी दिख चूके मगरमच्छ
करीब डेढ़ वर्ष पूर्व यहां बरसात के मौसम में गांव के तालाब में तीन मगरमच्छ दिखाई दिए थे। जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर एक मगरमच्छ को पकड़ लिया गया था और दूर नदी में छोड़ दिया गया था। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यहां अब फिर से तीन मगरमच्छ डेरा डाले हुए हैं। तेलीवाला गांव पाडली गुर्जर नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ता है
दो बच्चों के साथ दिखे मगरमच्छ
ग्रामीणों की मानें तो इस तालाब में उन्हें एक साथ तीन मगरमच्छ दिखाई दिए हैं। जिनमें एक बड़ा मगरमच्छ और दो उसके बच्चे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि डेढ़ साल पहले बरसात के दौरान गांव में जलभराव हो गया था।
मगरमच्छों को पकड़ने की मांग
बता दे की ग्रामीणों ने वन विभाग से मगरमच्छों को पकड़ने की मांग की है, हालांकि वन अधिकारियों का कहना है कि तालाब में घास ज्यादा है, जिससे मगरमच्छों का रेस्क्यू नहीं किया जा सकता। तालाब में घास की सफाई कराई जाएगी, उसके बाद मगरमच्छों का रेस्क्यू किया जा सकेगा।