उत्तराखंड में लगातार लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है, वही अब राज्य में लंबे समय बाद ट्रैफिक निदेशालय एक्टिव मोड में दिखाई दिया है। जहां देहरादून शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बॉटल नेक प्वाइंट्स का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है।
चौराहों को किया जा रहा चिन्हित
इसी कड़ी में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के निर्देश के बाद यातायात निदेशालय के स्तर पर देहरादून शहर के ऐसे चौराहों को चिन्हित किया जा रहा है। शहर में बॉटल नेक पॉइंट्स को चिन्हित किया जा रहा है। इसके लिए Google Map टीम की मदद ली जा रही है। ताकि उन चौराहों को चिन्हित किया जा सके
देहरादून में 15 बॉटल नेक पॉइंट किए गए चिन्हित
वही देहरादून में कुल 15 बॉटल नेक पॉइंट चिन्हित किए गए. जिसमें दिलाराम से ग्रेट वैल्यू, रिस्पना से नेहरू कॉलोनी तिराहा, जाखन, धर्मपुर चौक से हिमपैलेस, दून अस्पताल चौराहा, किशन नगर चौक, रायपुर रोड और सर्वे चौक, प्रिंस चौक, मसूरी, एमकेपी चौक, गांधी रोड रेलवे स्टेशन, कमला पैलेस, डालन वाला स्कूल आदि शामिल हैं।