6 वें प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन में किया गया याद
देहरादूनः देश के 6 वें प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया साथ ही कांग्रेस भवन के बाहर आम जनता के लिए जूस वितरण भी किया गया। श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने श्रद्धांजलि में पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर देश भर में उन्हें याद किया जा रहा है, 21 मई 1991 को एक आत्मघाती बम धमाके में भारत रत्न राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी उनके जन्म के तीन साल बाद देश आजाद हुआ था। बड़े होने के बाद राजीव गांधी ने न केवल जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की राजनीतिक विरासत को संभाला, बल्कि देश को तकनीक व वैश्विक बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए अभूतपूर्व कार्य किए। उनका बचपन, शिक्षा, राजनीतिक जीवन और लव लाइफ सब ही दिलचस्प किस्से कहानियों से परिपूर्ण है, बता दें कि देश के एक बड़े राजनीतिक और दमदार परिवार में जन्म के साथ ही स्वर्गीय राजीव गांधी पर काफी जिम्मेदारियां आ गई थी, उन्होंने इन जिम्मेदारियों को बखुबी निभाया लेकिन अंत में उनकी हत्या कर दी गई राजीव गांधी की छवि हमेशा से ही साफ सुथरी और बेदाग थी जब उन्होंने 1980 में राजनीति में कदम रखा तो उन्हें मिस्टर क्लीन माना जाता था, शुरुआत से विदेश में पढ़ाई करने वाला एक नौजवान महज 40 साल की उम्र में राष्ट्रीय राजनीति की ऊंचाइयों तक पहुंच गया।