आज कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस एवं एसओजी एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान लोधिया बैरियर से क्वारब की ओर जा रहे दो आरोपितों से 2.507 किग्रा चरस व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़ी गई चरस की कीमत 2,50,700 रुपए आंकी है.
बताया गया है कि पकडे गए आटोपित ग्राम व पो परबड़ा, तहसील धाटी जिला नैनीताल निवासी जीवन सिंह पुत्र किशन सिंह के कब्जे से 1.303 किग्रा व 25 वर्षीय प्रकाश बिष्ट पुत्र किशन सिंह बिष्ट निवासी के कब्जे से 1.204 किग्रा चरस बरामद हुई है.
दोनों के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है. एसएसपी प्रदीप कुमार टॉय ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 5 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है.
पुलिस टीम में प्रभाटी चौकी बैस कृष्ण कुमार, प्रभारी एसओजी सुनील धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सोरभ भारती, आरक्षी एसओजी राकेश भट्ट, पवन थ्वाल व हरदीप सिंह आदि शामिल हैं.