Accident on Highway : आगरा लखनऊ एक्सपप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा । दूध के टैंकर से टकराई डबल डेकर बस। जिसमे 18 लोगों की मौत हो गई। बिहार से दिल्ली जा रही थी बस और उन्नाव में हादसे का शिकार हो गई। कई लोगों के घायल होने की खबर है। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है।
देहरादून। हाईवे पर एक और भयानक हादसे की खबर सामने आई। बुधवार की सुबह यूपी के उन्नाव के पास 18 लोगों की मौत ने पुरे मुल्क को झकझोर कर रख दिया। हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ। बिहार से दिल्ली जा रही एक तेज रफ़्तार डबल डेकर बस दूध के कंटेनर में जा घुसी। हादसा इतना जबरदस्त और भयानक था कि बस पूरा कंटेनर चीरती हुई निकल गई। इस हादसे में 18 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 30 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं उनमें कई लोगों की हालत बेहद गंभीर है।
मौत का तांडव देखकर सहमे लोग
जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव जिले के पास बेहटा मुजावर थाना इलाके में भयानक हादसे के बाद मौत का तांडव देख कर आस पास के इलाके में रहने वाले लोग भी बुरी तरह सहम गए हैं। खबर मिलते ही पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। बांगरमऊ के सीओ अरविंद चौरसिया की देख रेख में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
दूध से भरे टैंकर को मारी टक्कर
पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह करीब 5.15 बजे थाना बेहटा मुजावर के नजदीक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ। यहां किलोमीटर की संख्या का बोर्ड 247 लिखा हुआ था। खुलासा है कि डबल डेकर बस (UP95 T 4720) बिहार से दिल्ली जा रही थी। तेज रफ्तार इस बस ने पीछे से दूध से भरे टैंकर (UP70 CT 3999) को टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 लोगो की मौत मौके पर ही हो गई। इस घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मरने वाले लोगों में 14 की पहचान
चश्मदीदों के मुताबिक डबल डेकर बस बेकाबू होकर आगे चल रहे दूध के कंटेनर से टकराई और उसे चीरते हुए आगे निकल गई। हादसा इतना भीषण था कि उसे देखकर वहां मौजूद स्थानीय लोग बुरी तरह से सहम गए, उसके बाद पुलिस को खबर दी गई। मरने वालों में मेरठ के दिलशाद, शिवहर के बीटू, सीवान के रजनीश, शिवहर के लालबाबू दास, रामप्रवेश कुमार, भरत भूषण कुमार, बाबू दास, मो0 सद्दाम, दिल्ली की नगमा, शबाना, चांदनी, मो0 शफीक, मुन्नी खातून और तौफीक आलम हैं। जबकि चार लोगों की पहचान अभी होनी बाकी है।