Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड में इस साल हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल को खत्म हुई थी. इन परीक्षाओं के लिए राज्य में 1253 केंद्रों में 2,59,437 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें हाईस्कूल में 132115 व इंटर में 127324 स्टूडेंट शामिल हुए थे
नई दिल्ली. Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 मई को जारी करेगा. रिजल्ट की घोषणा सुबह 11 बजे की जाएगी. उत्तराखंड में इस साल हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल को खत्म हुई थी. इन परीक्षाओं के लिए राज्य में 1253 केंद्रों में 2,59,437 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें हाईस्कूल में 132115 व इंटर में 127324 स्टूडेंट शामिल हुए थे.
कौन जारी करेगा यूके बोर्ड रिजल्ट
परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया है कि 25 मई को सुबह 11 बजे रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि रिजल्ट की घोषणा कौन करेगा. मीडिया रिपोर्ट की माने तो शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत या फिर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर सकती हैं.