उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के छह गावों में विद्युत लाईन की व्यवस्था किए जाने के लिए एक करोड़ की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की है।जिससे वह रह रहे गांवों को उजाले की एक किरण मिल सके, और वहा के लोगों को किसी भी तरह कि परेशानियों का सामना न करना पड़े
अब उजाले से चमकेगां राज्य के ये गांव
CM धामी ने चंपावत जिले के ग्राम पंचायत बजौक के कानबोर तोक, ग्राम पंचायत पोथ, ग्राम पंचायत पचनई के देवकुण्डा तोक, ग्राम पंचायत तलाड़ी के भाट पिनाना, ग्राम पंचायत मंच के मठकाण्डा तोक, ग्राम पंचायत बकोड़ा के अकेरी तोक में विद्युत लाईन की व्यवस्था किए जाने के लिए एक करोड़ धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है।
गांव में नहीं है बिजली
बता दे की आज भी राज्य के कई गांव के लोग अधेरे में रहने को मजबूर है। जिसके कारण उन्हे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 50 से ज्यादा गावों में आज तक बिजली नहीं पहुंची है।
कई गांव में नहीं पहुंची बिजली
वही धामी सरकार ने आज कई गांव में बिजली दी है, बता दे की वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत प्रदेश के 51 में से 41 वाइब्रेंट विलेज को यूपीसीएल और उरेडा मिलकर रोशन करेंगे। बता दें कि इन गांवों में आज तक बिजली नहीं पहुंची है जबकि कुछ गांवों में आंशिक रूप से बिजली की व्यवस्था है।