उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की दबंगई का वीडियो सामने आया है। मंत्री अग्रवाल ऋषिकेश के शिवाजी नगर में बीच सड़क पर एक युवक की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बीच सड़क पर एक व्यक्ति को पीट दिया। घर के बाहर जाम लगने से मंत्री भड़क गए थे। उन्होंने इस मामले की जानकारी ली। इसके बाद खुद ही सड़क पर उतर कर मारपीट शुरू कर दी। इस मामले के सामने आने के बाद से उत्तराखंड में राजनीति घमासान शुरू हो गया है। उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की दबंगई का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद गहरा होने लगा है।
हरिद्वार हाइवे पर जाम की समस्या लगातार गहरी होती जा रही है। इस समस्या ने लोगों को भारी परेशानी में डाल रखा है। मिली जानकारी के मुताबिक, हाइवे पर मंगलवार को भी जाम जैसी स्थिति बनी हुई थी। इसी दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान जाम में फंसा एक स्कूटर सवार मंत्री से भिड़ गया। स्कूटर सवार ने मंत्री के साथ गाली- गलौच शुरू कर दी। मंत्री के गार्ड ने उतर कर स्कूटर सवार से हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद मंत्री भी उतर कर उससे भिड़ गए।
मंत्री के इस प्रकार से एक व्यक्ति पर हाथ छोड़ने की घटना ने राजनीतिक हड़कंप मचा दिया है। मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल उत्तराखंड में वित्त मंत्री का कार्यभार भी देखते हैं। ऐसे में उनकी हाथापाई का वीडियो सामने के कुछ ही देर के भीतर वायरल होने लगा। मंत्री के साथ अभद्रता करने वाले स्कूटर सवार को पुलिस ने पकड़ा है। उसकी पहचान हो गई है। मंत्री ने इस घटना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मैं एक कार्यक्रम से दूसरे कार्यक्रम में जा रहा था। इसी दौरान घटना हुई।
मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि मेरी गाड़ी का सीसा नीचे था। इसी दौरान सुरेंद्र सिंह नेगी ने हमारे साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। हमने कारण पूछा तो उसने मेरे कुर्ते की जेब फाड़ दी। मेरा पैसा और सामान पता नहीं कहीं गिर गया। इसी बीच हमारे सुरक्षाकर्मियों ने उतर कर उससे पूछताछ शुरू की। वह बदतमीजी कर रहा था। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र सिंह नेगी ब्लैकमेलर टाइप का व्यक्ति है। वहीं, कांग्रेस ने मंत्री की दबंगई के खिलाफ मोर्चा खोला है। कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा के मंत्री-नेताओं पर सत्ता का नशा सवार हो गया है।
कांग्रेस बोली- बर्खास्त करें ऐसे मंत्री को
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने कैबिनेट मंत्री के व्यवहार की निंदा की है. जी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा, भाजपा के नेता व मंत्री सत्ता के नशे में चूर हैं. प्रेमचंद अग्रवाल को मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें. केंद्र से लेकर राज्यों तक में, भाजपा जहां-जहां सत्ता में है, वहां आम लोगों को गाजर-मूली समझ रही है. उत्तराखंड में प्रेमचंद अग्रवाल लगातार आम नागरिकों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं.