उत्तराखंड में मौसम करवट बदल रहा है, सुबह कोहरा सता रहा है , तो शाम को ठंड़ी हवाएं . ऐसे में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .वही कड़ाके की ठंड के बीच औली और केदारनाथ बर्फ की सफेद चादर में लिपटा हुआ नजर आ रहा है .
सर्द हवाओं से बढ़ी कंपकंपी
उत्तराखंड में मौसम की बेरुखी बनी हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के विपरीत प्रदेशभर में मौसम साफ है और दिनभर धूप खिली नजर आ रही है. हालांकि इस बीच सर्द हवाओं से कंपकंपी बढ़ गई है . लोगो को परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है, पहाड़ में बर्फ तो मैदानी इलाकों में कोहरे का प्रकोप जारी है। वही मंगलवार को चोटियों पर हिमपात की आशंका जताई गई थी, लेकिन प्रदेश में कहीं भी वर्षा-बर्फबारी नहीं हुई।
कोहरे का येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम साफ होगा । पर्वतीय इलाकों में पाला परेशानी बढ़ा सकता है। जबकि, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।