उत्तराखंड मसूरी एक पर्यटन स्थल है, जहां हर दूसरे दिन, दूर दराज से लोग घूमने आते है। लेकिन कहते है ना दूर के ढोल सुहावने लगते है, ये कहावत मसूरी पर सटीक बैठती है । देश विदेश से आए लोगो के लिये एक मसूरी पर्यटन स्थल भले ही हो, लेकिन मसूरी के लोग जगह जगह सड़क पर सीवर बहने से परेशान और लाचार है। यही नहीं अब तो यहा आ रहे परियटक भी परेशान है। सीवर के बहने से सबसे ज़्यादा दिक़्क़त पैदल चल रहे लोगो को हो रही है। पिछले दो दिन से इस तरह की शिकायत जल संस्थान से की जा रही ह। । सूटना मिलने के बाद टीम को मौक़े पर भेजा भी गया । लेकिन धरातल पर कुछ काम नहीं दिखायी दिया ।
वही अब जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर विभाग के सीवर कर्मचारियों को मौक़े पर भेज कर ठीक करने के निर्देश दिये गये है ।