अल्मोड़ा: उत्तराखंड की बेटी जाहन्वी अधिकारी को कामाख्या फि्लक्स प्रोडक्शन हाउस के कार्यक्रम “क्वीन ऑफ दिल्ली सीजन टू” के फिनाले में ज्यूरी जज के लिया चुना गया है, क्वीन ऑफ दिल्ली कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष युवा महिलाओं के कल्याण के लिए आयोजित किया जाता है।
लोधी रोड नई दिल्ली की रहने वाली जान्हवी अधिकारी का मूल गांव असगोली, सुनखोला, द्वाराहाट, अल्मोड़ा है। वर्तमान में वह पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही है। जाहन्वी चाहती हैं की वह भविष्य में ओ टी टी फिल्मों और उत्तराखंड के प्रसिद्ध प्रोडक्सन हाउस के साथ काम करेंगी। उन्होंने पिछले साल क्वीन ऑफ दिल्ली सीजन वन में प्रथम स्थान पर अपनी जगह बनाई, उन्हें इस बार “क्वीन ऑफ दिल्ली सीजन टू” के लिए ज्यूरी जज बनाया गया है। इस पद पर उन्होंने क्वीन ऑफ दिल्ली सीजन टू के प्रतिभागियों को जज के रूप में मूल्यांकन किया। यह कार्यक्रम इस बार 26 मई को “The Furn residency Noida” में आयोजित किया गया था, जिसमें देश भर की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कामाख्या फि्लक्स प्रोडक्शन हाउस के फाउंडर सुभांशू राजपूत भी शामिल थे।